पहला ऑर्डर रेजिस्टेंस पर लगाया सोचा की नीचे आएगी प्रॉफिट होगा। परन्तु हुआ क्या की 5 मिनट की दो कैंडल्स वहां पर होल्ड कर गयी जिसकी वजह से प्रीमियम तेजी से नीचे आने लग गया। जिसके कारण मुझे लोस्स लेना पड़ा 420 रूपए का। ये तो बड़ा लोस्स हो गया मुझे इतना नहीं लेना है ज्यादा 150 से 300 के बीचे में लोस्स लेना है।
दूसरा ऑर्डर मैंने एक trendline बनायीं और सोचा की मार्किट हर बारी नीचे आ रहा है और बाइंग आ जा रही है तो trendline के जैसे ही नजदीक आया ऑर्डर लगा दिया। लेकिन जैसे ही मेरे अगेंस्ट जाने लगा तो तुरंत सेल्ल कर दिया।
तीसरा ऑर्डर देखा विक का सपोर्ट हैं और स्विंग भी उसके नजदीक ही बना है पहले ,और फिर कैंडल ने गैप भी छोड़ा है और गैप छोड़ के डोजी बनाया है इसलिए मैंने तुरंत ऑर्डर लगा दिया। और जैसे ही रेजिस्टेंस पर गया मैंने सेल्ल कर दिया।
चौथा ऑर्डर वापिस से जब trendline को टच की ऑर्डर लगाया और फिर होल्ड किये रहा क्यूंकि W पैटर्न भी बन रहा था बढ़िया वाला जैसा चाहिए। एक स्विंग नीचे तो अगला स्विंग हल्का सा ऊपर इसलिए मैंने इसे होल्ड किया और फिर रेजिस्टेंस को इसने ब्रेक किया और ब्रेक वाली कैंडल ने विक भी बनायीं इसलिए जैसे ही अगली कैंडल ने आना कानी करि मैंने फ़ौरन सेल्ल कर दिया।
गलती : जैसे मान लो दो ऑर्डर में लोस्स हो गया 700 रूपए का फिर तीसरा ऑर्डर लगाया वो गया प्रॉफिट 600 रूपए तक अब वो वहां आना कानी कर रहा है कभी 400 जा रहा है कभी 600, सवा 600 आ रहा है और तुम्हारे मन में आ रहा है की यार मेरा वो लॉस कवर होके प्रॉफिट में आ जाए तो बेचूँ। देखो अगर वहां रेजिस्टेंस है जहाँ पर आना कानी कर रहा है तो 600 के प्रॉफिट पे तुरंत बेच दो। क्यूंकि एक कैंडल भी अगर रेड बनाया ना तो सारा प्रीमियम जीरो हो जाएगा। खासकर की जब एक्सपायरी के दिन नजदीक आ गये हों, और अगर एक्सपायरी वाला दिन है तो तुरंत बेचो होल्ड तो करना ही नहीं है। तो प्रॉफिट पहले बुक करो दुबारा एंट्री बना लेंगे क्या पता उसमे सही प्रॉफिट हो जाए। जैसे आज हुआ है देखो।
गलती : जब लोस्स हो जाये दो ट्रेड में ना तो बिलकुल भी अपनी स्ट्रेटेजी पर भरोषा मत खोना बिलकुल भी क्यूंकि हमारी स्ट्रेटेजी एकदम सही काम करती है। अगर जरा सा भी कॉन्फीडेन्स loose किये तो फिर पता लग रहा है खरीदना था 192 रूपए में वो चला गया 197, और 197 में ले रहे हैं लेट। इसलिए अपनी स्ट्रेटेजी बढियाँ स्ट्रेटेजी है हमेशा वर्क करती है पूरा भरोषा रखो खुद पर और अपनी स्ट्रेटेजी पर।