Candle combination : अभी मैं यहाँ पर 2CP का यूज़ कर रहा हूँ, basic level से। जिसे हम लोग बोलते हैं 2 candles combinations strategy. यहाँ पर हम उन दो कैंडल्स को कंबाइन करते हैं top और bottom की जहाँ पर हमें ना तो कोई कैंडलस्टिक पैटर्न नजर आता है और ना ही कोई सपोर्ट resistance बनता है। ऐसी जगह पर आपको कैंडल्स को कंबाइन करना पड़ता है ताकि आपके सामने एक चीज़ निकल करके आये जिसे हम लोग बोलते हैं कैंडल कॉम्बिनेशन।
01
012 के बाद - इसी तरह से टॉप पर hanging man बना सकते हैं, कंबाइन करके।
इस तरह से आप छुपे हुए हैमर, छुपे हुए हैंगिंग मैन, छुपे हुए इनवर्टेड हैमर, छुपे हुए शूटिंग स्टार को identify कर सकते हैं।
13
21 के बाद - तो ये इसी तरीके से आपके कैंडल कॉम्बिनेशन काम करते हैं। बस आप इसको कंसोलिडेशन रीजन में कभी मत use करना। कंसोलिडेशन रीजन में तो किसी को भी use करने की जरुरत नहीं है।
22
इसको हम लोग knee cap बोलते हैं और ये one of the most profitable है। ये dual directional होती है। यानी की जिस साइड मूव करेगी, उस साइड चली जायेगी। इसमें basically क्या होता है मैं अगर bullish की बात करूँ।
24
तो मार्किट three white soldier बनाती है। या फिर इससे ज्यादा मतलब तीन से ज्यादा अगर green candle बनाती है। उसके बाद एक red color की कैंडल बना देती है। तो उसके बाद अगर जो कैंडल क्लोज करती है उसकी बॉडी या विक से बाहर, मान लीजिये इसकी विक है ऊपर नीचे विक है तो यहाँ आप देख सकते हो की इसके नीचे अगर क्लोज करती है मार्किट तो मार्किट नीचे चली जाएगी।
और अगर मार्किट ऊपर के साइड में क्लोज करती है सो मार्किट ऊपर चली जाएगी।
25
ये सपोर्ट रेजिस्टेंस के बाद यानी की सेंट्रल एरिया में,
26