21-03-2025 Executed Trades

पहला ऑर्डर जब लगाया तो रेजिस्टेंस पर पुट buy किया था। जब आर्डर लगाया कैंडल थोड़ा सा ऊपर चली गयी रिजेक्शन लेने के लिए मुझे बड़ा लोस्स दिखाने लगा तो सेल्ल कर दिया। 

दूसरा ऑर्डर उसी कैंडल पर लगाया जिसपे पहला ऑर्डर लगाया था। कैंडल जब रिजेक्शन लेके नीचे आने लगी तो आर्डर लगाया। परन्तु हुआ ये की उसके अगली के अगली कैंडल में मेरा लोस्स दिखने लग गया जब वो हल्का सा बाउंस करी तो, तो फिर मैंने सेल्ल कर दिया। 

तीसरा ऑर्डर जब लगाया जब 50442.85 पर आ गयी। कैंडल वहां से रिजेक्शन ले रही थी इसलिए मैंने ऑर्डर लगा दिया कॉल में परन्तु वह और नीचे आने लग गयी जिससे लोस्स पर सेल्ल करना पड़ा। 

चौथा ऑर्डर तब लगाया जब लगा की कैंडल 50414.20 के सपोर्ट का फेक ब्रेकडाउन दे सकती है। और ये उसी कैंडल पर लगा जिसपे तीसरा ऑर्डर लगा था। परन्तु अगली कैंडल और नीचे आने लगी मैंने होल्ड किया क्यूंकि 50363.05 भी एक सपोर्ट था। तो संदेह था की वहां से सपोर्ट ले लेगी इसलिए होल्ड किया। फिर जब चलते चलते टॉप पर पहुंची तो मेरा 1300 रूपए का लोस्स कवर हो रहा था। फिर भी नहीं बेचा सोचा की क्या पता ब्रेकआउट हो जाये तो और प्रॉफिट भी मिल जाए कुछ परनतु कैंडल कुछ देर बाद नीचे आने लगी फिर भी मैंने होल्ड रखा। कैंडल फिर से सपोर्ट के लेवल के नजदीक आयी और बाउंस मारी स्पीड से और वापिस से रेजिस्टेंस पर आ गयी मेरा। मेरा 1300 रूपए का लॉस कवर हो रहा था और 100, 200 रूपए भी मिल रहे थे। मैंने सोचा क्या पता इस बार ब्रेकआउट दे दे। तो इसलिए मैंने फिर होल्ड किया। परन्तु इस बार वो बहोत स्पीड से नीचे आयी और सपोर्ट को ब्रेक कर दी तो मैंने स्टॉपलॉस ले लिया। 

गलती : चौथे ट्रेड में बडा लोस्स कवर हो रहा था उसे कवर नहीं किया। जबकि कर लेना चाहिए था। क्यूंकि इसकी वजह से मेरा अब 2240 रूपए का लोस्स हो गया। लोस्स कवर कर लेता तो मेरा खली ब्रोकरेज जाता। यही गलती मैं पहले भी किया करता था और आज फिर से रिपीट कर दी। इस गलती से मुझे आज से सीख लेनी है। 





Post a Comment

Previous Post Next Post

Popular Items